Duleep Trophy 2024 All Teams: भारतीय क्रिकेट बोर्ड की डोमेस्टिक इकाई ने 2024 दिलीप ट्रॉफी के लिए सभी चारों टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा इस घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। जबकि पहले खबर थी कि दोनों को दिलीप ट्रॉफी में चुना जायेगा। शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और अभिमन्यु ईश्वरन को इस टूर्नामेंट में कप्तानी मिली है. सिर्फ पहले राउंड के टूर्नामेंट के लिए टीम घोषणा की गई है।
दिलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे जिसमें ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, मंयक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, आवेश खान, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार शामिल हैं.
BCCI ने इस बार दिलीप ट्रॉफी के फॉर्मेट में बदलाव किया है. पहले ये घरेलू टूर्नामेंट जोनल फॉर्मेट में खेला जाता था, लेकिन अब इसमें चार टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट में अब इंडिया-ए, इंडिया-बी, इंडिया-सी और इंडिया-डी नाम से चार टीमें खेलेंगी.
इंडिया-ए की टीम- शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र और शास्वत रावत.
इंडिया-बी की टीम- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (डब्ल्यूके).
इंडिया-सी की टीम- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर.
इंडिया-डी की टीम- श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, इशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) , सौरभ कुमार.