भोपाल : देश के13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर शनिवार को चुनाव पूरे हो चुके है। महाराष्ट्र में मिली करारी हार के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने ईवीएम को बदनाम करना शुरू कर दिया है। इस हर को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव में वही हुआ जो बीजेपी चाहती थी। ईवीएम के साथ छेड़छाड़ कर जीत हासिल की है।
बीजेपी के लिए झारखंड से ज्यादा जरूरी महाराष्ट्र था
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि महाराष्ट्र के चुनाव में वही हुआ जो बीजेपी चाहती थी। उन्होंने 148 उम्मीदवार खड़े किए जिनमें से 132 जीत गये। जिसका स्ट्राइक रेट 89% रहा। वो एकनाथ शिंदे और अजीत पवार की पार्टी के बिना भी सरकार बना लेंगे। बीजेपी ने महाराष्ट्र में EVM के माध्यम से टारगेटेड पोलिंग बूथों पर मैनिपुलेट कर जीत हासिल की। बीजेपी के लिए झारखंड से ज्यादा जरूरी महाराष्ट्र था। इसलिए बीजेपी झारखंड हार गई।
चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर
हाल ही में उत्तर प्रदेश में नौ सीट, राजस्थान में सात सीट, पश्चिम बंगाल में छह सीट, असम में पांच सीट, पंजाब और बिहार में चार-चार सीट, कर्नाटक में तीन सीट, मध्य प्रदेश और केरल में दो-दो सीट तथा छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और मेघालय में एक-एक सीट पर विधानसभा उपचुनाव हुए थे। जहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। परिणाम स्वरुप कुछ जगहों पर बीजेपी ने जीत हासिल की,तो कही कुछ जगहों पर कांग्रेस ने जीत का झंडा गाड़ा।