भोपाल : भारत के प्रसिद्ध योग गुरु स्वामी रामदेव आयुर्देव से बने प्रोडक्ट अक्सर लोगों के लिए लॉन्च करते है। इसी कड़ी में बाबा रामदेव ने गर्मी को देखते हुए गुलाब शरबत बनाया है। जिसकी मार्केटिंग करने के लिए रामदेव ने धर्म पर विवादी टिप्पणी कर दी। जिसके आहत होकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव के खिलाफ टीटी नगर थाने में लिखित शिकायत की और एक हफ्ते के अंदर FIR दर्ज नहीं होने पर कोर्ट में जाने की बात कही।
रूह अफजा शरबत खरीदने से जिहाद फैलता है
दरअसल, बाबा रामदेव ने हाल ही में अपने नए गुलाब शरबत के प्रचार के लिए रूह अफ़ज़ा शरबत को मुस्लिम धर्म से जोड़ते हुए जिहाद फैलाने की बात कही। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। रामदेव ने एक वीडियो में कहा है कि रूह अफजा शरबत खरीदने से मस्जिद और मदरसों को मुनाफा होता है, एक हिसाब से जिहाद फैलता है। गुलाब शरबत खरीदने से मंदिर और गुरुकुलों को फायदा पहुंचता है।
प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाने धर्म और नफरत का इस्तेमाल
दिग्विजय सिंह ने योगगुरु बाबा रामदेव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा रामदेव ने अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए धर्म और नफरत का सहारा लिया है, जिससे देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है। सिंह ने कहा, भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस धर्म का इस्तेमाल कर समाज में नफरत फैला रहे हैं और रामदेव जैसे लोग उनके इस एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बाबा रामदेव को व्यापारी बताते हुए कहा कि वो धर्म, स्वदेशी और राष्ट्रवाद के नाम पर नफरत फैलाकर अपने प्रोडक्ट्स बेच रहे हैं।
एफआईआर दर्ज होनी चाहिए
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा “जिसने यह बयान दिया है, मौजूदा कानून के तहत उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। मैं एक सप्ताह तक इंतजार करूंगा, यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा।”
फ़िलहाल दिग्विजय के एक्शन पर बाबा रामदेव के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इधर, मामले में तुल पकड़ने के बाद से तेज बयानबाजी होने की आकांशा जताई जा रही है।