भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को फिल्म दिखाने जा रहे है। यह फिल्म बैतुल के आदिवासी सत्याग्रह पर बनी है। जिसका प्रीमियर शो 13 जनवरी को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में होगा। दिग्गी ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के विधायकों, सांसदों मंत्रियों समेत पूर्व विधायकों को भी फिल्म देखने के लिए निमंत्रण भेजा है। इतना ही नहीं दिग्गी राजा ने फिल्म को लेकर सीएम मोहन सहित विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को खास न्योता भेजा है।
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को भेजा INVITATION
दिग्गी ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत अन्य कांग्रेस के सीनियर नेताओं को भी फिल्म के प्रीमियर शो में शामिल होने का न्योता दिया है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को भी फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। दिग्विजय सिंह जल्द ही राज्यपाल मंगूभाई पटेल को भी निमंत्रण देने जाएंगे।
विद्रोह पर आधारित है फिल्म
फिल्म फिल्म ‘जंगल सत्याग्रह’ मध्य प्रदेश के बैतूल के आदिवासियों के विद्रोह पर आधारित है। बैतूल के आदिवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ 1930 में विद्रोह का बिगुल फूंका था। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जल, जंगल और जमीन के लिए किए गए संघर्ष को इस फिल्म में दिखाया गया है। ‘जंगल सत्याग्रह’ का निर्माण बैतूल के स्थानीय कलाकारों ने किया है। इस मूवी का प्रीमियर शो 13 जनवरी को विधानसभा के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।