Dhirendra Shastri : मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित पवित्र धाम बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सनातनी हिंदू यात्रा बीते शुक्रवार को ओरछा धाम में समाप्त हो चुकी है। बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में सिनेमाजगत के कई अभिनेता से लेकर कई राजनेता शामिल हुए। बाबा की पदयात्रा की समाप्ती के बाद अब धीरेंद्र शास्त्री 30 नवंबर को इंदौर आ रहे है।
जानकारी के अनुसार 30 नवंबर यानी आज धीरेन्द्र शास्त्री इंदौर में हिंदू युवाओं से संवाद करने इंदौर पहुंच रहे है। यह कार्यक्रम आरएसएस से जुड़े एक संगठन का है। इस कार्याक्रम में धीरेंद्र शास्त्री रग रग हिंदू मेरा परिचय विषय पर हिंदू युवाओं से संवाद करेंगे और संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम इंदौर के लालबाग मैदान में आयोजित किया जा रहा है।
30 एलईडी पर होगा प्रसारण
इंदौर में आयोजित होने वाले ‘रग-रग हिन्दू मेरा परिचय’ विषय कार्यक्रम का आयोजन इंदौर के लालबाग मैदान में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री खुद मौजूद रहेंगे। बाबा बागेश्वर कार्यक्रम में हिंदू युवाओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण करीब 30 एलईडी पर किया जाएगा।
अब दिल्ली कूच का ऐलान
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से हिंदू सनातन पदयात्रा लेकर निकले थे। यह यात्रा ओरछा नगरी में शुक्रवार को समाप्त हो गई। इसी बीच ओरछा में धीरेंद्र शास्त्री ने दूसरी यात्रा को लेकर अब दिल्ली कूच करने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 2025 में फिर पदयात्रा निकालेंगे। अगली यात्रा वृंदावन से दिल्ली तक होगी।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदू बहन बेटी पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ जब तक हिंदू समाज एकजुट नहीं हो जाता तब तक हम सड़क पर पदयात्रा निकालते रहेंगे। शास्त्री ने ओरछा के राम राजा दरबार में पहुंचकर मत्था टेका और पताका फहराकर हनुमान चालीसा के साथ हिंदुओं को एक होने का आह्वान करते हुए हिंदू एकता पदयात्रा को समाप्त किया है।