Nagpur Madhya Pradesh Bhawan : महाराष्ट्र के नागपुर में मध्यप्रदेश की मोहन सरकार मध्यप्रदेश भवन स्थापित कर सकती है। इसके लिए सरकार के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की बात कही है। नागपुर में मध्यप्रदेश भवन बनाने की मांग सागर संभाग से उठी है। सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने डिप्टी सीएम शुक्ला से यह मांग की है।
दरसअल, डेप्यूटी सीएम राजेन्द्र शुक्ला इन दिनों महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में व्यस्त है। इसी सिलसिले में वे नागपुर पहुंचे थे। उसी समय सागर भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन ने नागपुर में मध्यप्रदेश भवन बनाने की मांग कर दी। विधायक जैन का कहना है कि मध्यप्रदेश से रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग नागपुर इलाज के आते है। ऐसे में अगर नागपुर में एमपी भवन बनाया जाता है तो प्रदेश से यहां आने वाले मरीजों को रूकने की सुविधा मिलेगी।
दिल्ली की तर्ज पर बने भवन
विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा है कि नागपुर में दिल्ली में बने मध्यप्रदेश भवन की तर्ज पर एक भवन बनाया जाए। ताकि नागपुर आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को ठहरने में सुविधा हो। साथ ही एक हेल्प डेस्ट की भी शुरूआत की जाए। इस दौरान जबलपुर विधायक अभिलाष पांडे, नागपुर पूर्व मेयर दयाशंकर तिवारी समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि विधायक जैन की मांग पर डेप्युटी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने अश्वासन देते हुए कहा है कि इस प्रस्ताव को सीएम मोहन यादव और कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।
नागपुर में डटे शैलेन्द्र जैन
आपको बता दें कि सागर से भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन भी इन दिनों महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे है। वे महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के लिए प्रचार कर रहे है। देवेन्द्र फडणवीस दक्षिण नागपुर विधानसभा से प्रत्याशी हैं।