NEW DELHI : राजीव गाँधी हत्याकांड के 6 आरोपियों को शनिवार शाम तमिलानाडु की अलग-अलग जेलों से रिहा किया गया। इनमें नलिनी श्रीहरन, उसके पति वी श्रीहरन के अलावा संथन, रॉबर्ट पायस, जयकुमार और रविचंद्रन शामिल हैं। इनमें श्रीहरन और संथन श्रीलंका के नागरिक हैं।
READ MORE : हिन्दू बच्चो को बनाया गया मुस्लिम, शिशु गृह संचालक ने बच्चो के आधार कार्ड में लिखवाए मुस्लिम नाम
नलिनी श्रीहरण ने जेल से रिहा होने के बाद कहा कि मैडम जयललिता ने ही सबसे पहले मुझे जेल से निकालने की पहल की थी। इसके साथ ही उन्होंने खुद को निर्दोष भी बताया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सभी दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया था। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद आज उन्हें जेल से छोड़ दिया गया।
दोषियों की रिहाई पर कांग्रेस का बयान
राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई पर कांग्रेस ने कहा है कि ये मंजूर नहीं है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देते वक्त देश की भावनाओं को ध्यान में नहीं रखा। फैसला गलतियों से भरा हुआ है।
READ MORE : बिपाशा करण के घर गूंजी नन्ही किलकारियां, पेरेंट्स क्लब में हुए शामिल