रायपुर। महतारी वंदन योजना की आड़ में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। महतारी वंदन में गड़बड़ी के मामले पर बैज ने कहा कि महतारी वंदन के नाम से यह सरकार बड़ा भ्रष्टाचार कर रही है।
भाजपा ने दावा किया था कि हर महिला को योजना का लाभ मिलेगा लेकिन महतारी वंदन के 50 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में गड़बड़ी है। सनी लियोन के नाम से खाते में पैसा जा रहा है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि परीक्षण करने के बाद समझ आएगा कि कहीं करीना कपूर के नाम से भी नहीं जा रहा।
सनी लियोन एक पोर्नस्टार हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक गंभीर विषय है। ऐसे मामलों में भाजपा के नेता इन्वॉल्व हैं। मामले की जांच की जाएगी तो एक बड़ा घोटाला निकलकर सामने आएगा।