रिपोर्टर - गणेश मिश्रा
बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद आज परिजनों से मिलने बीजापुर पहुंचे PCC चीफ दीपक बैज ने हत्या और फ़ोटो सियासत को लेकर भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि मुकेश चंद्राकर का परिवार बहुत ही गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार है इसलिए फोटो की राजनीती छोड़ आर्थिक सहयोग के लिए सरकार को आगे आना चाहिए।
जो घटना हुई है सडक की गुणवत्ता को लेकर हुई है, लाजमी है उसी सडक निर्माण मे भ्रष्टाचार हुआ है जिसका शिकार एक निर्भीक पत्रकार हुआ है। समय रहते डिप्टी सीएम अरुण साव ने उस खबर पर कार्रवाई क्यों नहीं की थी? लीपापोती की आशंका के चलते ही मुकेश चंद्राकर ने इस खबर को दोबारा चलाया था।
दीपक बैज ने कहा कि मैंने तो सुना था कि सुरेश चंद्राकर सीएम और डिप्टी सीएम के घर भी गया हुआ था। भ्रष्टाचार का पैसा आखिर किन के पास गया है? क्या भ्रष्टाचार का पैसा किसी बीजेपी के मंत्री के पास गया है? इसकी भी जांच होनी चाहिए। शीशे के घर पर रहकर भाजपा के नेता पत्थर मारना बंद करें, आप एक उंगली उठाएंगे आपकी तरफ 10 उंगलियां उठेगी। अपराधियों को डर होना चाहिए लेकिन यह सरकार उसे पर विफल होती नजर आ रही है. कांग्रेस बढ़ते अपराध पर लगातार सरकार को घेर रही है पर सरकार फोटो वायरल कर मुद्दे से भटका रही है। सरकार लाख कोशिश कर ले, यह मुद्दा नहीं दबेगा और यह मुद्दा सरकार की नाकामी को उजागर कर रहा है।