death anniversary of actress Soundarya : अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम में राधा ठाकुर के नाम से पहचाने जाने वाली साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस सौंदर्या की आज 19वीं बरसी है। महज 31 वर्ष की उम्र में प्लेन क्रैश हो जाने से उनकी मौत हो गई थी। 17 अप्रैल 2004 को उनकी प्लेन क्रैश हो गयी थी।
READ MORE : अमेरिका में बर्थडे पार्टी के दौरान अचानक हुई फायरिंग, 6 नाबालिकों की हुई मौत
साउथ की सबसे जानी-मानी अभिनेत्री का जीवन चंद वर्षो में पूर्णता बदल गया था2003 में इन्होंने एक इंजीनियर से व्याह रचाया था और गर्भवती होने के नाम से फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं, लेकिन अफसोस कि इससे पहले ही प्लेन क्रेश में इनकी मौत हो गई। सौंदर्य ने तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयाली भाषा में सौंदर्या ने कई फिल्में कीं।
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/