भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज एक युवक की लाश शीतलदास की बगिया में तैरती मिली। लाश को जब लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो की मदद से शव को बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। लाश लगभग 2 से 3 दिन पुरानी बताई जा रहा है।
मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान फ़िलहाल नहीं हो पाई है। वही श्यामला हिल्स पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। पर्यटक स्थल पर इस तरह से लाश मिलने से शहर में हड़कप मच गया है। युवक की मौत हत्या है या फिर आत्महत्या अभी तक इसकी भी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मेनगांव थाना क्षेत्र की घटना
दूसरी घटना मंदसौर की है। जहां ट्रक की चपेट में आने की वजह से एक महिला की मौत हो गई। वही पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह पूरा मामला मेनगांव थाना क्षेत्र का है। वही पुलिस ने मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय उमाबाई के रूप में की है। जो की दयालपुरा की रहने वाली थी।
शादि समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों
जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपति नवलपुरा गांव में शादि समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान मेनगांव थाने नवलपुरा फाटे के पास ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसकी वजह से महिला की मौके पर मौत हो गई। वही पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। वही पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए ट्रक को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।