cyclone mandus in mp : साइक्लोन मैंडूस के असर से मध्यप्रदेश के मौसम में गड़बड़ी देखने को मिल रही । सीजन में पहली बार दिन में लोगों को ठंड का एहसास हुआ। प्रदेश में कहीं- कहीं हल्की बारिश भी हुई है । मंगलवार दोपहर बाद इंदौर में तेज बारिश हुई है । इंदौर के पश्चिम इलाके में तेज बारिश हुई।
READ MORE : 14 दिसम्बर को अस्तित्व में आया था छत्तीसगढ़ विधानसभा, डॉ.चरणदास महंत ने घोषित किया विशेष अवकाश
राउ बायपास के साथ कैंट रोड सेमत आसपास के इलाकों में करीब आधे घंटे तक पानी गिरा। दूसरी ओर पहली बार मध्यप्रदेश मे लोगो को कडाके की ठण्ड का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को तो सूरज भी नहीं निकला। ऐसे में दिन का पारा रात के बराबर हो गया है। दिन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि रात में 15 से 20 डिग्री न्यूनतम तापमान है। भोपाल तो बीते तीन साल में सबसे सर्द हो गया। दिन का अधिकतम तापमान मंगलवार को 18.2 डिग्री तक ही चढ़ सका। इससे पहले वर्ष 2019 में दिन का पारा 6 दिसंबर को 17.9 डिग्री सेल्सियस इससे कम था। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह से जानते हैं कि 48 घंटे तक प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा।
READ MORE : वीणा कपूर के बेटे ने कबूला अपनी माँ की हत्या का जुर्म, पुलिस की पूछताछ मे बताई वजह
हालांकि ग्वालियर-चंबल पर इस सिस्टम का असर नहीं पड़ा है। वैज्ञानिक सिंह ने बताया कि अरब सागर के पूर्वी मध्य हिस्से में मैंडूस सक्रिय है। दक्षिण पूर्वी और दक्षिण पश्चिमी के साथ बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही थी। अब अरब सागर से भी नमी मिल रही है। इसके कारण इंदौर, खंडवा, नर्मदापुरम, शहडोल और सागर भोपाल के नवीबाग, दमोह, बैतूल और छिंदवाड़ा में बारिश ज्यादा हुई। इन इलाकों में 5 से 6 डिग्री के तापमान की गिरावट दर्ज की गई है।
latest news Videos यहां देखें: