Crime News Chhattisgarh Kabirdham : कबीरधाम जिले से पुलिस ने जुआ खेलते हुए 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस लगातार जुआरियों पर कार्यवाही कर रही हैं।
READ MORE : राजस्थान के एक शादी में हुए बम ब्लास्ट में 35 में से 17 महिलाओं की मौत केवल इज्जत बचाने के कारण हुई
पांडातराई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली ग्राम भलपहरी जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहें हैं। तत्काल पुलिस टीम रवाना किया गया, टीम द्वारा भलपहरी जंगल में घेराबंदी कर जुआ खेलते रंगे हाथों 03 आरोपियों को धर दबोचा गया।
आरोपियों के नाम इस प्रकार है:
01. साकिन वार्ड क्रमांक 15 पांडातराई से गजपाल बारमते पिता मंहत बारमते उम्र 31 वर्ष
02. साकिन वार्ड क्रमांक 04 कबीरधाम जितेन्द्र साहू पिता सियाराम साहू उम्र 25 वर्ष
03. साकिन ग्राम जेवड़न थाना कवर्धा संतोष कामडे पिता भोलाराम कामडे उम्र 45 वर्ष
वही, अन्य आरोपी गन्ने के खेत से भागने में कामयाब हो गए। 3 आरोपियों से पुलिस ने 40 हजार जब्त किया। साथ आरोपियों का 2 मोटर सायकल और 2 नग मोबाईल जप्त किया गया। इन आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण थाना पांडातराई में पंजीबद्ध कर तीनो को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जे. एल. सांडिल्य सहित साथियों का योगदान रहा. ।
latest news Videos यहां देखें:
https://youtu.be/gLzc6h7NB2E