उज्जैन : विश्व परसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में देश भर से बड़ी संख्या में भक्त बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए दिन उज्जैन पहुंचते है। इसी कड़ी में मंगलवार तड़के क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी अक्षर पटेल और रवि विश्नोई बाबा के दर पर पहुंचे और भस्म आरती में शामिल होकर उनका आशीर्वाद लिया। खिलाड़ी करीब 2 घंटे तक मंदिर में रहे। इसके बाद इंदौर के लिए रवाना हो गए।
हर साल बाबा महाकाल बुलावा आता है
बता दें कि क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाडी मुश्ताक अली ट्रॉफी में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे हैं। इस दौरान अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और अभिषेक देसाई सहित कई खिलाड़ी बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। बाबा के दर्शन कर रवि विश्नोई ने कहा कि महादेव की कृपा मुझ पर बनी रहे। बहुत अच्छा लगता है महाकाल मंदिर आना, मैं दूसरी बार आया हूं। तो वही अक्षर पटेल ने कहा कि मुझे हर साल बाबा महाकाल बुलाते हैं, बस वे बुलाते रहे।
सभी ने बाबा के समक्ष माथा टेक लिया आर्शीवाद
सितारों के आगमन को लेकर महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित विपुल चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, अभिषेक देसाई, ऋषभ चौहान, चिंतन गाजा, उमंग टांडेल, विशाल जायसवाल और भानु पनिया बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान सभी खिलाडी बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए । सभी ने बाबा के समक्ष माथा टेक आर्शीवाद लिया और भस्म आरती अटेंड करने के बाद कुछ देर नंदी हॉल में बैठे और फिर इंदौर के लिए रवाना हो गए।