रायपुर : छत्तीसगढ़ में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरा चरण का मतदान संपन्न हो गया है। जिसके बाद आज दूसरे चरण की मतगणना होनी है। इस मतगणना में आज 43 विकासखंडों में दूसरे चरण का परिणाम जारी होगा। पहले चरण के मतदान की तरह दूसरे चरण के चुनाव में भी बीजेपी ने अपना परचम लहराया है।
दूसरे चरण की मतगणना :
ये चुनाव पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए हुआ था। जिसके लिए 43 विकासखंडों में कल दूसरे चरण का मतदान हुआ है। बता दें पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कुल 77.06% मतदान हुआ था।
इन पार्टियों को मिला सबसे ज्यादा वोट :
जिसमें से पुरुष ने 76.2%, महिलाओं ने 77.88%, अन्य में 6.59% मतदान किया है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने इस दौरान 127 जिला पंचायतों में 97 में कब्जा किया है। इसके अलावा 21 स्थानों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीते है। और 3 स्थानों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा किया। 1 में कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य की जीत हुई, तो 1 क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का खुला खाता है।