Constitution Day Padyatra: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को टीटी नगर स्टेडियम के हॉल में संविधान दिवस, विकसित भारत यंग लीडर डाइलॉग और 28वें युवा महोत्सव-2025 से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि संविधान दिवस, विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग और युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम इस दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
पदयात्रा 75 वर्ष का उत्सव
मंत्री सारंग ने बताया कि 26 नवंबर को भोपाल में ‘जय संविधान दिवस पदयात्रा आयोजित की जाएगी। यह यात्रा शौर्य स्मारक से शाम 4 बजे शुरू होकर बोर्ड ऑफिस स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पुनः शौर्य स्मारक पर समाप्त होगी। मंत्री सारंग ने कहा कि इस आयोजन में लगभग 3000 युवा शामिल होंगे।
युवाओं के विचारों का मंच
मंत्री सारंग ने कहा कि विकसित भारत लीडर डायलॉग का उद्देश्य अधिक से अधिक प्रतिभावान युवा की पहचान कर उन की विशेषज्ञता में वृद्धि करना और विकसित भारत के लिए उन्हें अपने विचारों को शामिल करने का मंच प्रदान करना है। इसके तहत प्रदेश स्तर पर चयनित युवाओं को मिलेगा प्रधानमंत्री मोदी से सीधे संवाद का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि चार चरणों में 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
चार चरणों में होंगी प्रतियोगिताएं
प्रथम चरण : विकसित भारत ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी: यह क्विज शुरू हो चुकी है। पंजीयन 5 दिसंबर तक किए जाएंगे, जिसमें विकसित भारत की उपलब्धियों के प्रति जागरुकता का परीक्षण किया जायेगा। माय भारत पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है। परिणाम 6 दिसंबर को पोर्टल पर रैंक सूची के माध्यम से जारी किए जाएंगे।
द्वितीय चरण : निबंध और ब्लॉग लेखन, प्रतियोगिता 8 दिसंबर से 15 दिसंबर तक माय भारत पोर्टल पर ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसमें पिछले चरण के विजेता लगभग 10 चुने गए विषयों जैसे - विकसित भारत के लिए तकनीक, विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना आदि विषय पर 1000 शब्दों का निबंध प्रस्तुत करेंगे। प्रत्येक विषय से 100 चिन्हित युवाओं को तृतीय चरण राज्य स्तर के लिए चयनित किया जाएगा। इसके परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
तीसरा चरण : विकसित भारत विज़न पिच डेक के तहत प्रस्तुतियां, प्रतियोगिता 20 से 26 दिसंबर तक होंगी, इसके दिशा-निर्देश पृथक से जारी होंगे। दूसरे चरण में चयनित प्रतिभागी चुने हुए 10 विषयों पर विचार प्रस्तुत करेंगें। प्रतियोगिता में भाग लेने प्रत्येक विषय पर 4 युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता के लिए चिन्हित किया जाएगा।
चतुर्थ चरण : भारत मंडपम में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप,. विभिन्न थीम आधारित राज्य स्तरीय टीम 11 से 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिस्पर्धा में प्रत्येक राज्य से प्रत्येक विषय पर 4.4 युवाओं की प्रतिभागिता होगी। चयनित देश भर के 1500 युवा प्रधानमंत्री मोदी जी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण में अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगे।