दिल्ली : देश के राजधानी दिल्ली में आज सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस मनाया जाएगा। इस बीच सुप्रीम कोर्ट परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान CJI संजीव खन्ना बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करेंगे. इसके साथ ही केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
न्यायपालिका की वार्षिक रिपोर्ट जारी:
वहीं सुप्रीम कोर्ट में शाम को भी संविधान दिवस पर कार्यक्रम होगा. इस दौरान शाम 5 बजे प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. और भारतीय न्यायपालिका की वार्षिक रिपोर्ट (2023-24) जारी करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे. वहीं इस बीच समारोह में CJI समेत अन्य न्यायाधीश भी दिल्ली में मौजूद रहेंगे.
दोनों सदनों को करेंगी संबोधित :
आपको बतादें कि इस बीच राष्ट्रपति आज संसद के संयुक्त सत्र के संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. ये कार्यक्रम संविधान सदन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में आयोजित होगा. 'हमारा संविधान,हमारा स्वाभिमान' अभियान के तहत राष्ट्रपति का संबोधन करेंगे. इस बीच उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्रियों के साथ संसद के दोनों सदन के सदस्य मौजूद रहेंगे.