भोपाल। राजधानी के जवाहर चौक पर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। इसके चलते इस दौरान ट्रैफिक को आवश्यकता अनुसार डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में जवाहर चौक से लेकर रोशनपुरा चौराहा तक के लिए अलग से योजना बनाई गई है। उसी के अनुसार ट्रैफिक को चलाया जाएगा।
आम ट्रैफिक इस तरह रहेगा
डिपो चौराहा से मार्ग परिवर्तित रहेगा, ये वाहन न्यू मार्केट की ओर नहीं जा सकेंगे ।
रोशनपुरा से डिपो चौराहा की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा से अपेक्स बैंक, माता मन्दिर, पीएंडटी होते हुए डिपो चौराहा की ओर जा सकेंगे।
रोशनपुरा से जवाहर चौक जाने के लिए रोशनपुरा से बाणगंगा से होटल पलास से बारह दफ्तर की ओर जाने वाले मार्ग से जवाहर चौक जा सकेंगे।
वैकल्पिक मार्ग
जहांगीराबाद रोशनपुरा होकर आने वाले अनुमति प्राप्त व्यवसायिक वाहन, सिटी बस आदि वाहन रोशनपुरा चौराहा, टीटी क्रास, माता मंदिर चौराहा अथवा भारत माता (डिपो) चौराहा होकर आवागमन कर सकेगें।
दो-पहिया एवं चार-पहिया (जीप/कार) डिपो चौराहा से माता मंदिर चौराहा होकर आवागमन कर सकेगे।
स्कूल बसें भारत माता चौ पीएनटी, माता मंदिर चौराहा होते हुए आवागमन कर सकेंगी ।
प्रदर्शन में शामिल होने वाले वाहनों के लिए
लालघाटी से रोषनपुरा रोड प्रदर्शन में आने वाले वाहनों के लिए बंद रहेगा ।
मिसरोद, नर्मदापुरम रोड से आने वाले वाहन लिंक रोड नं.-1 का उपयोग कर टीटी क्रास जंक्शन से टीटी नगर स्टेडियम के पास पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे ।
रायसेन, विदिशा से आने वाले वाहन बायपास का उपयोग कर पटेल नगर चैराहा होकर गोविन्दपुरा, चेतक ब्रिज बोर्ड आफिस, लिंक रोड नम्बर 1 होकर टीटी नगर स्टेडियम के पास पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे ।
इंदौर, सीहोर से आने वाले वाहन रातीबड़ और नीलबड़ मार्ग का उपयोग कर जवाहर चौक से अटल पथ मार्ग पर पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे । इस हेतु सीहोर बायपास, फंदा तथा खजूरी रातीबड़ नीलबड़ के लिए उपयोग किया जा सकता है।
पुराना एसपी आफिस से शब्बन चौराहा होते हुए पुरानी जेल पहाड़ी, कोर्ट चौराहा, वल्लभ भवन रोटरी, व्यापम चौराहा होकर पीसीसी के सामने से जवाहर चौक रोड प्रदर्षन में जाने वाले वाहनों के लिए चालू रहेगा ।
पॉलिटेक्निक से डिपो चौराहा की ओर सामान्य आवागमन व प्रदर्शकारियों के वाहन आवागमन नहीं कर सकेंगे ।
यातायात दबाव की स्थिति में बाणगंगा से रोशनपुरा वाहन नहीं जा सकेंगे।
सुबह 9 बजे से इन मार्गों पर अत्यन्त आवश्यक होने पर ही आवागमन का प्रयास करें। जरूरी होने पर ही किलोल पार्क, माता मंदिर, पीएनटी चैराहा, विस रोड, लिंक रोड -2 से पुराने शहर की ओर आवागमन करें।
नए भोपाल से पुराने भोपाल के लिए एमपी नगर से मैदा मिल, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज, अशोका गार्डन होते हुए रेलवे स्टेशन की ओर आवागमन कर सकेंगे ।