भोपाल : देशभर में कांग्रेस भारत जोड़ों यात्रा के बाद संविधान बचाओ पदयात्रा शुरू करने जा रही है। जिसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर की बैठक हुई। जिसमे पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हुए और अभियान को लेकर रणनीति तैयारी की। बता दें कि एमपी कांग्रेस 25 से 30 अप्रैल तक राज्य स्तरीय रैलियां निकालेगी।
20 से 30 मई तक घर-घर होगा संपर्क
इसके बाद कांग्रेस 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तरीय रैलियां निकालेगी। साथ ही 3 से 10 मई तक जिला स्तरीय रैलियों का आयोजन किया गया है। तो वही इस अभियान के अंतिम चरण में 20 से 30 मई तक घर-घर संपर्क किया जाएगा। इस अभियान का मुख्या उद्देश्य आम जनता में जागरूकता फैलाना और संविधान की रक्षा करना है। बता दें कि कांग्रेस पहली बार प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक बड़ा अभियान छेड़ने जा रही है।
अभियान को लेकर 9 अलग-अलग कमेटियां गठित
इस रैली के जरिए कांग्रेस प्रदेश के गांव-गांव शहर-शहर जाकर संविधान, आर्थिक व्यवस्था, लोकतंत्र, इलेक्शन कमीशन समेत सभी मुद्दों को जनता के सामने उठाएगी। इस यात्रा को लेकर कांग्रेस के पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 9 अलग-अलग कमेटियां गठित की है। यह कमेटियां ट्रांसपोर्टेशन, भोजन, समन्यव, प्रचार, ठहरने के इंतजाम जैसे तमाम काम देखेंगी।