रायपुर: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट छत्तीसगढ़ पहुंचे, इस दौरान रायपुर दक्षिण में प्रचार को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि उपचुनाव के माध्यम से एक संदेश देना जरूरी है. उपचुनाव में सरकार पूरी ताकत से लगी हुई है, नौजवान ऊर्जा के बल पर कांग्रेस उपचुनाव जीतेगी.चुनाव में कांग्रेस को अच्छा समर्थन मिल रहा है.
युवाओं को टिकट देने पर सचिन पायलट ने कहा नई ऊर्जा और जोश के साथ नौजवानों को मौका मिलना चाहिए. कांग्रेस का पूरा संगठन चुनाव लड़ रहा है. विधानसभा, लोकसभा में भी युवाओं को मौका दिया गया था, कांग्रेस यह उपचुनाव जीतेगी, अच्छे परिणाम आएंगे.
BJP ने कांग्रेस पर अपराध की घटनाओं में संलिप्तता का आरोप लगाया, इस मामले में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा एक टिपिकल थ्योरी होती है आप विपक्ष पर लांछन लगा दें. यह सभी हथकंडे अपनी जान बचाने की है.केंद्र और राज्य सरकारें BJP की हैं तब भी कांग्रेस पर आरोप लगा रहे. यह BJP की नर्वसनेस को बताता है.
BJP धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगा रही. इस मामले में PCC प्रभारी सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस एक पुरानी पार्टी है, हम जिम्मेदारी समझते हैं. जनता के सामने हमारा काम है और जनता निर्णय लेगी, BJP यूसीसी, गौ माता, भगवान राम के नाम पर वोट मांगती है. धर्म और गौ माता की आड़ में वोट मांगने की आदत BJP की है. BJP अपने परफॉर्मेस के आधार पर वोट मांगे. जब चुनाव आते हैं तब ऐसे मुद्दों को लाने करने का काम करते हैं.