भोपाल : मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था कितनी बदहाल है, इसकी कई तस्वीर आए दिन सामने आती रहती है। इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला मामला टीकमगढ़ से सामने आया है। जहां एक मरीज को ग्लूकोज बोतल लगाने के लिए स्टैंड नहीं मिला तो अस्पताल वालों ने उसके बेटे के हाथ में ही बोतल थमा के खड़ा करवा दिया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इधर, वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी पर तंज कस्ते हुए कहा की BJP सरकार सिर्फ और सिर्फ अमीरों के लिए काम कर रही है ।
बच्चा ग्लूकोज की बोतल लेकर खड़ा है
वीडियो वायरल होने के बाद एमपी कांग्रेस ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एआईसीसी के ट्विटर हैंडल पर लिखा कि BJP सरकार सिर्फ और सिर्फ अमीरों के लिए काम कर रही है और गरीबों को अपने हाल पर छोड़ रखा है। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के जिला अस्पताल में एक बीमार पिता बेड पर लेटा है और बच्चा ग्लूकोज की बोतल लेकर खड़ा है। ये तस्वीर BJP शासित मध्य प्रदेश के हेल्थ सिस्टम की पोल खोल रही है।
सिविल सर्जन ने दिए जांच के आदेश
दरअसल, मरीज पप्पू अहिवार निवासी सुंदरपुर गांव को किडनी में दर्द की शिकायत पर परिजनों ने बीते 8 अप्रैल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। उनके साथ मरीज पप्पू का बेटा भी अस्पताल आया हुआ था। आरोप है कि अस्पताल में स्टैंड न होने के कारण मरीज के बेटे को ग्लूकोज बोतल पकड़ा दिया गया। इस घटना का वीडियो अस्पताल वार्ड के अंदर किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। हालांकि, इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वार्ड बॉय स्टैंड लेने गया था, इस दौरान बच्चे को बोतल पकड़ा दी गई। तो वही सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।