रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मासूम बच्ची से हैवानियत को लेकर कांग्रेस न्याय यात्रा निकालेगी। 18 अप्रैल से दुर्ग के गांधी मूर्ति, पटेल चौक से रायपुर तक न्याय पथ यात्रा निकाली जाएगी। चौथे दिन राजीव गांधी चौक पर होगा समापन, सीएम हाउस घेराव के लिए कूच करेंगे यह यात्रा तीसरे दिन रायपुर के आजाद चौक पहुंच जाएगी। यहां से यह यात्रा 21 अप्रैल को आजाद चौक से राजीव गांधी चौक पहुंच कर खत्म होगी। यहां से मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता कूच करेंगे। यात्रा के संबंध में पार्टी ने रूट चार्ट जारी किया है। भीषण गर्मी को देखते हुए पदयात्रा दोपहर 4 बजे से शुरू होगी।
चौथे दिन राजीव गांधी चौक पर होगा समापन,
जारी रूट चार्ट के अनुसार दुर्ग के पटेल चौक से न्याय यात्रा का शुभारंभ होगा। शुभारंभ के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, कांग्रेस के प्रभारी सचिव और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। पहले दिन की यात्रा नेहरू नगर, पॉवर हाउस से होते हुए खुर्सीपार पहुंचेगी। 13.4 किमी की यात्रा के बाद खुर्सीपार में रात्रि विश्राम किया जाएगा। दूसरे दिन की यात्रा खुर्सीपार से चरौदा होते हुए कुम्हारी पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगी। तीसरे दिन की यात्रा पगर पालिका कुम्हारी से शुरू होकर टाटीबंध होते हुए आजाद चौक रायपुर पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम होगा। चौथे दिन 21 अप्रैल को केवल 1.5 किमी की यात्रा सुबह 11 बजे आजाद चौक से राजीव गांधी चौक तक की होगी जहां पर सभा में तब्दील होगी। यहां से मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए कूच होगी।