MP Winter Session : राजनीति के मंदिर माने जाने वाली मध्यप्रदेश की विधानसभा में संभवता पहली बार गजब हो गया। विधानसभा परिसर में कांग्रेस के विधायक अपने गले में शराब के पाव लटकार पहुंचे। उज्जैन की तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार को जैसे ही विधानसभा परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा तो चौंक उठे। परमार के गले में देशी शराब के पाव लटके हुए थे। वही नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार चाय की केतली पकड़े हुए थे। हाथ में चाय की केतली का लॉजिक तो समझ में आया, लेकिन विधानसभा परिसर में शराब के पाव क्यों?
क्यो शराब लेकर पहुंचे विधायक?
सुरक्षाकर्मी विधायक जी को कुछ कह पाते कि कांग्रेस विधायकों ने जोर जोर से गांधी प्रतिमा के पास शराब घोटाले को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। विधायक महेश परमार का कहना है कि प्रदेश में शराब के घोटाले चल रहे है। प्रदेश में दिल्ली से भी बड़े धोटाले हो रहे है, लेकिन सरकार सो रही है। हर जिले में करोड़ों के शराब घोटाले हो रहे है। विधानसभा परिसर में वो भी गांधी जी की प्रतिमा के पास शराब की बोतले ले जाने को लेकर बीजेपी का कहना है कि सदन के बाहर इस तरह से शराब की बोतले ले जाना उचित नहीं है। सदन में जहां गांधी जी की प्रतिमा लगी है वहां शराब की बोतलों की माला पहनकर कांग्रेस जा रहे है। कांग्रेस विधायकों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
बाबू जंडेल ने पहनी माला
कांग्रेस विधायक महेश परमार के अलावा श्योपुर विधायक बाबू जंडेल भी शराब की बोतलों की माला पहने नजर आए। जंडेल ने भी सरकार पर शराब घोटाले के आरोप लगाए। आपको बता दें की बाबू जंडेल वही विधायक है, जिनका बीते मीहने पहले शराब पीकर अश्लील बाते करते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
हम भरी बोतल लेकन नहीं आए
विधानसभा में शराब की बोतल लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायकों का कहना है कि हम विधानसभा में शराब की भरी बोतल लेकर नहीं आए है। हम खाली बोतल लेकर आए है, लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कांग्रेस विधायकों के गले में लटकी शराब की मालाओं में देशी शराब के भरे पाव लटके हुए। विधायक गले में देशी लाल के पाव साफ तौर पर दिखाई दे रहे है।