ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस नेता के भाई की लाश मिलने से शहर में हड़कप मच गया है। कांग्रेस नेता का भाई दो दिन से लापता था। जिसका शव आज सिरसा पंचायत भवन में पास मिला। लोगों ने जब शव को देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह पूरा मामला घाटीगांव थाना क्षेत्र का
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता का भाई विजेंद्र सिकरवार14 अप्रैल को दवा लेने के लिए घर से निकला था। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला। बीते दिन विजेंद्र सिकरवार की मोटरसाइकल और मोबाइल रास्ते में मिला। तो वही आज सिरसा पंचायत भवन के पास वीरेंद्र का शव खून से लथपथ मिला। इधर, परिजनों ने आरोप लगाया है कि विजेंद्र की हत्या की गई है. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। यह पूरी घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र की है।