भोपाल : मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की हालत लगातार बत्तर होते जा रही है। पार्टी के दिग्गज नेता खुद ही अपनी पार्टी के अन्य नेताओं पर गंभीर आरोप लगा रहे है। जिसके चलते पार्टी हाई कमान ने उपचुनाव से पहले बड़ा फैसला लेते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री की प्राथमिक सदस्यता खत्म कर दी है। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।
अग्निहोत्री को 6 वर्ष के लिए पार्टी ने निष्कासित किया
पार्टी ने अमिताभ अग्निहोत्री को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी हाई कमान ने अग्निहोत्री के बयानों को अनुशासनहीनता मानते हुए यह फैसला लिया है। दरअसल, अग्निहोत्री ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने की मांग भी की थी।
जानें क्या लिखा था अग्निहोत्री ने पत्र में
पत्र में लिखा है- MP कांग्रेस चापलूसों, पट्ठों और पूंजीवादियों की वजह से चुनाव हारी। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के 66 विधायकों की सीट पर पार्टी 50 सीट हार गई। जीतू पटवारी नहीं बना पाए नर्सिंग घोटाला, आयुष्मान घोटाला, कोरोना घोटाले को लेकर चुनावी मुद्दा। जीतू पटवारी अध्यक्ष बने रहे तो कांग्रेस अगले चुनावो में 20 सीट भी नहीं जीत पाएगी।