भोपाल : मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने जनता को साधने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। लेकिन इस बार चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी काफी अलर्ट है। चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए कांग्रेस नेता ने निर्वाचन आयोग से विजयपुर में मतदान केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने का आग्रह किया है।
97 संवेदनशील मतदान केंद्रों की सौंपी सूची
13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा है। साथ ही चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए विजयपुर और बुधनी मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ बल तैनात करने और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही चुनाव आयोग को 97 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची सौंपी गई है।
विजयपुर और बुधनी में सामान्य अवकाश घोषित
13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर राज्य शासन ने जिला श्योपुर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रंमाक 02 -विजयपुर एवं जिला सीहोर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 156 – बुधनी में विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान के दिन 13 नवम्बर (बुधवार) को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया है। बता दें कि दोनों सीटों पर होने वाले चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे।