Forest Minister Ramniwas Rawat lost Vijaypur by-election: विजयपुर : मध्य प्रदेश के विजयपुर से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 7228 वोटों से वन मंत्री रामनिवास रावत को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 16वे राउंड की गिनती के बाद से ही आगे चल रहे थे। ऐसे में मुकेश मल्होत्रा ने वन मंत्री रामनिवास रावत को 7228 मतों से हराकर इतिहास कायम कर दिया है।
बीजेपी को लगा बड़ा झटका
मुकेश मल्होत्रा की इस जीत को लेकर कांग्रेस में खुशी की लहर है। तो वही विजयपुर में रामनिवास रावत की हार से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। इधर, हार के बाद से भाजपा ने रिकाउंटिंग के लिए आवेदन देने की तैयारी कर रही है।
7 हज़ार से अधिक वोटों से हारे रावत
बता दें कि रामनिवास रावत 2024 में कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए थे। 2023 में कांग्रेस के टिकट पर रामनिवास रावत ने 18 हज़ार वोटों से जीत हासिल की थी। तो वही भाजपा में जाने के बाद रामनिवास रावत 7 हज़ार से अधिक वोटों से विजयपुर विधानसभा उपचुनाव हारे।