रायपुर। प्रदेश के रायपुर दक्षिण विधानसभा में आज उपचुनाव शुरू हो गई है. चुनाव में इस बार कुल 30 प्रत्याशी मैदान में उतरे है. कांग्रेस के तरफ से युवा नेता आकाश शर्मा चुवानी मैदान में उतरे हुए हैं. उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा. इसके साथ आज मतदान केंद्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है. यहां के मतदाताओं के आंकड़ों की बात करें तो इस क्षेत्र में कुछ 2 लाख 71 हजार 169 मतदाता है.
जनता की बदल रही सोच:
इस कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा अपने सह परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे हैं. कांग्रेस नेता का मुकाबला भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील सोनी के बीच होगा. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा ने कहा कि, रायपुर दक्षिण की जनता इस बार युवा को ही सुनेगी. सुनील सोनी एक निष्क्रिय प्रत्याशी हैं. वहीं युवा को इस बार अनुभवी को चुनने का मौका मिलेगा. इस उनकी पत्नी ने कहा कि, बृजमोहन अग्रवाल यहां के आठ बार से विधायक थे. लेकिन यहां पर कोई काम नहीं हुआ है. रायपुर दक्षिण की जनता की सोच इस बार बदल रही है.
बीजेपी ने किया प्रशासन का दुरुपयोग:
इस बीच शर्मा ने कहा कि, लोग अगर मुझे चुनते है तो बिजली, रोड, नाली और पानी की समस्या पर मैं लड़ूंगा और आवाज बुलंद करूंगा. आकाश शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि, कल निर्वाचन आयोग की धजिया उड़ा दी है. बृजमोहन अग्रवाल ने 72 घंटे के बचे प्रचार टाइम पर सभा ली है. कांग्रेस धन, बल और प्रशासन के दुरुपयोग कर रही है. इसके आगे उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, जो प्रत्याशी अपने लिए वोट नहीं मांग सकता है. जनता उसे कैसे वोट करें।