रिपोर्टर - जीवानंद हलधर
लोकेशन - जगदलपुर। प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर दोनो राष्ट्रीय दल कांग्रेस और बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है और दोनो दल सभी घोषणाओ को पूरा करने का वादा भी कर रहे है. दोनो दल के नेता स्थानीय मुद्दों पर फोकस कर रहे है. जनता के बीच जाकर उन सभी मुद्दों को पूरा करने का दावा कर रहे है.
चुनाव में झूठ बोलने आते हैं भाजपा नेता
जगदलपुर निगम में 9 साल तक शहर सरकार में काबिज काँग्रेस ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा कि जब जब चुनाव आते है तब तब जनता को झुठ बोलने भाजपा के नेता सामने आ जाते है.15 साल तक प्रदेश में रही भाजपा सरकार ने जगदलपुर निगम को क्या दिया? पूरे तालाबो को बर्बाद कर दिया शहर की सफाई व्यवस्था को बिगाड़ दिया जबकि हमारी निगम सरकार ने काम करके दिखाया है, जो जनता के सामने है. आज भी जलावर्धन योजना कहा है? 36 करोड़ वाली योजना 100 करोड़ हो गई लेकिन आज भी जनता को पानी नही मिला और पूरी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. लखेश्वर बघेल ने कहा कि आने वाले समय मे इस योजना को लेकर वे विधानसभा में आवाज उठाएंगे और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की जाएगी.
लखेश्वर बघेल, कांग्रेस बस्तर विधायक
नगर विकास के लिए दिया 87 करोड़ की राशि
कांग्रेस के आरोपों को लेकर केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच नगर विकास को लेकर कभी नही रही. उनके नेताओ ने केवल अपना विकास किया है. नगर निगम के शहरी क्षेत्र में पेयजल, स्वास्थ, सफाई को लेकर भाजपा की 1 साल की सरकार ने जगदलपुर नगर निगम में 87 करोड़ के नगर विकास के लिए राशि दे दिया है और शहरी क्षेत्र में नगर विकास को लेकर कार्य भी चल रहे है। भाजपा टाउन प्लांनिग के साथ काम करती है. कांग्रेस की जब 10 साल निगम में सरकार थी तो काम क्यो नहीं किया गया. कहा कि जो काम बचे हुए है भाजपा वे सभी कामो को टाउन प्लानिंग कर जनता के अनुसार ही नगर विकास का काम करेगी।
केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़