रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज से दो दिवसीय मुंबई दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने मुंबई दौरे को कहा कि दो दिवसीय मुंबई प्रवास रहेगा, आज टेक्सटाइल पर MOU कार्यक्रम है। उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा, और अंतर्राष्ट्रीय स्टील कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
मृतकों के प्रति CM ने जताई संवेदना:
आतंकी हमले पर CM ने कहा कि इस हमले का बदला लिया जाएगा, देश ने इस तरह की घटनाओं पर करारा जवाब दिया है। मोदी जी सऊदी अरब से वापस लौट गए हैं, मोदी जी ने एयरपोर्ट में ही बैठक ली, इससे गंभीरता समझ आती है। सभी मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। CM में आगे कहा कि रायपुर के दिनेश मिरानिया का भी निधन हुआ है। स्थानीय प्रशासन परिवार के संपर्क में है, शासन-प्रशासन का पूरा सहयोग है।
कारोबारी को आज लाया जाएगा रायपुर :
बतादें कि आज मृतक कारोबारी दिनेश मिरानिया को रायपुर लाया जाएगा, श्रीनगर से रायपुर लाया जाएगा। मृतक कारोबारी रायपुर के समता कॉलोनी के रहवासी थे। सूत्रों के मुताबिक दिनेश एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने परिवार के साथ पहलगाम गए थे।