रिपोर्टर - संदीप करिहार
बिलासपुर। बिलासपुर स्थित डीपीएस स्कूल के 16वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने सीएम साय पहुंचे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, हरियाणा राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, हरिभूमि / inh न्यूज के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद मंच पर विराजमान हैं।
माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। डीपीएस स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुति एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। रंगबिरंगे बलून और लाइटिंग सेट से स्टेज और कार्यक्रम स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया है।
अतिथियों द्वारा डीपीएस स्कूल के टॉपर्स का अतिथियों द्वारा सम्मान कार्यक्रम के अतिथि हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, सीनियर आईएएस एवं मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, हरिभूमि / inh ग्रुप के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी, प्रिंसिपल जसपाल सिंह मथ प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
बगिया से निकलकर निर्विवाद सीएम तक का सफ़र - द्विवेदी
कार्यक्रम में सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि आज गौरव का क्षण डीपीएस के लिए जिन्हे हम रोल मॉडल मानते है। ऐसी शास्खियत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी हमारे बीच मौजूद है। सीएम साय एक छोटे से गांव बगिया से निकलकर सीएम तक का सफ़र निर्विवाद तक किए है। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ना केवल मुख्यमंत्री के तौर में मौजूद है, बल्कि डीपीएस स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री के रूप में विराजमान है. आज पूरे दिन प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय केंद्रीय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के साथ मौजूद रहें और इस समय डीपीएस स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित है.
श्री साय की आज की उपस्थिति छात्र छात्राओं को आपात ऊर्जा देगा और देश में एक नई पहचान दिखाएगा.. डॉ हिमांशु द्विवेदी ने डीपीएस स्कूल के सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
सीएम विष्णुदेव साय ने डीपीएस स्कूल के छात्राओं को भविष्य के कर्णधार कहकर उत्साह बढ़ाया. सीएम साय ने नववर्ष और मकर संक्रांति की प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्नेहोंने आज के कार्यक्रम के लिए छात्र छात्राओं के शानदार प्रस्तुति के लिए विशेष बधाई दी. सभी के उज्जवल भविष्य की कामना और सम्मानित छात्रों को विशेष प्रतिभा के लिए सम्मान मिलने पर बधाई दी.
छत्तीसगढ़ ने रजत जयंती वर्ष में किया प्रवेश
सीएम साय ने कहा कि तिफरा डीपीएस स्कूल में 2300 छात्र छात्राएं अध्यनरत है। इनमें से 200 बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त करते है। इस हेतु डीपीएस स्कूल और प्रबंधन को सीएम साय ने दी बधाई. कहा छत्तीसगढ़ 25वें वर्ष में प्रवेश किया है। छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष में प्रवेश किया है। मैं प्रदेशभर के सभी रजत जयंती के नज़दीक पहुँच चुके शिक्षा संस्थानों को बधाई देता हूँ। छत्तीसगढ़ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नई शिक्षा नीति की शुरुआत किए है। इस नई शिक्षा नीति के तहत रोज़गार की भी पढ़ाई कराई जा रही है। जिससे हर एक छात्र नौकरी ना लगने के कारण अपने स्वयं का रोजगार कर स्वलंबी बन सकते है..