Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश के साल 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद और मोहन यादव के सीएम की कुर्सी संभालने के बाद से प्रदेश के गलियारों में एक सवाल तेजी से गूंजता दिखा रहा है। वो सवाल जड़ा है प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना से। सवाल है कि आखिरकार लाड़ली बहना योजना की राशि कब बढ़ेगी?
कब बढ़ेगी राशि? आया जबाव
साल 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले वादा किया गया था कि लाड़ली बहना योजना की राशि को 3 हजार रूपये तक किया जाएगा। तब से लेकर आज तक प्रदेश की तमाम लाड़ली बहनों को इंतजार है कि योजना की राशि कब बढ़ेगी? अब प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने इसका जबाव दे दिया है। बल्कि बता दिया है कि लाड़ली बहनों को योजना के अंतर्गत कब से 3 हजार रूपये महीना मिलना शुरू होंगे।
बहनों से किया था वादा
लाड़ली बहनों को कब से मिलेंगे 3 हजार रूपये? यह बताने से पहले आपको बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना बीजेपी के लिए साल 2023 के विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित हुई है। इसी योजना ने बीजेपी को जीत का सेहरा पहनने में मदद की है। 2023 का विधानसभा चुनाव हो या फिर 2024 का लोकसभा चुनाव बीजेपी के लिए लाड़ली योजना मास्टर स्ट्रोक साबित हुई है। इस योजना की शुरूआत एमपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। योजना के अंतर्गत सबसे पहले बहनों को 1 हजार रूपये दिए जाते थे। इसके बाद योजना की राशि को 1250 रूपये कर दी गई। शिवराज सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले बहनों से वादा किया था की वे योजना की राशि को 3 हजार रूपये महीने तक करेंगे।
बंद नहीं होगी योजना
2023 के विधानसभा चुनाव होने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर मोहन यादव हैं। मोहन यादव के सत्ता संभालने के बाद लोकसभा चुनाव हुए, बहनों ने चुनाव में बीजेपी को भरपूर समर्थन दिया, लेकिन योजना की राशि नहीं बढ़ी। विपक्ष भी लगातार योजना की राशि बढ़ाने की मांग करती आ रही है। इतना ही नहीं विपक्ष ने यह भी कहा की चुनावों के बाद लाड़ली योजना बंद कर दी जाएगी। हालांकि प्रदेश की मोहन सरकार ने कई बार साफ कर दिया है कि लाड़ली योजना कभी बंद नहीं होगी, लेकिन सवाल यह है कि आखिर योजना की राशि कब बढ़ेगी?
इस दिन से बहनों को मिलेंगे 3 हजार?
आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में एक निजी न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में सीएम मोहन यादव ने बता दिया है कि लाड़ली बहनों को योजना के अंतर्गत 3 हजार रूपये कब से मिलेंगे। ''सीएम मोहन यादव ने इंटरव्यू में कहा है कि हमने अपने संकल्प पत्र के माध्यम से कहा था कि नारी सशक्तकरण की योजना के अंतर्गत सभी बहनों के लिए जिस प्रकार से उनके जीवन में मदद हो सकती है, वो सब काम हम करने वाले है। और इसी नाते से आपके लिए दो चीज की जानकारी देना चाहूंगा कि पीएम मोदी ने 33 प्रतिशत आरक्षण देते हुए बहनों के लिए मौका देने की बात कही है। हमने केवल इस निर्णय को लागू किया किया बल्की अपने राज्य में दो परसेंट आरक्षण का बढ़ाया है। 35 परसेंट आरक्षण देकर के उनके हक को ज्यादा देने का प्रयास किया है। रही बात 1250 रूपये की तो आप चिंता नहीं करें हमारी सरकार के पांच साल के अंदर अंदर हम उसको 3 हजार रूपये तक ले जाकर बता देंगे।''
कुल मिलाकर प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने साफ तौर पर ये कह दिया है कि प्रदेश में सरकार के चार साल बचे हुए है और उससे पहले उनके कार्यकाल के खत्म होने से पहले एमपी की लाड़ली बहनों को तीन हजार रूपये की राशि मिलना शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि राशि बढ़ने का इंतजार कर रही प्रदेश की करोड़ों बहनों को मोहन सरकार एक तरह से आश्वासन दे दिया है कि प्रदेश सरकार जल्द ही योजना की राशि बढ़ाएगी।