छतरपुर :मध्य प्रदेश के छतरपुर से आत्महत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां कक्षा 9वीं की छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्रा के शव को जब परिजनों ने फंदे से लटका देखा तो तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 15 साल की छात्रा सुबह कोचिंग गई थी, वहां से लौटने के बाद उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू की।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
यह पूरी घटना छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। जहां सटई रोड में रहने वाली 15 साल की छात्रा ने घर में ही फांसी लगा ली। छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया है। वही परिजनों और दोस्तों से पूछताछ जारी है। छात्रा के पिता रामबाबू राजपूत टैक्सी ड्राइवर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।