civil war in sudan : पिछले 10 दिनों से सुदान में पैरामिलिट्री फोर्स और सेना के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका और सऊदी अरब के प्रयासों के बाद कुछ घंटों के लिए वार रुक गया है इस बीच सुदान में फंसे 4 हजार भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी की शुरुवात कर दी गई है।
READ MORE : उत्तरप्रदेश में बेमौसम बरस रहे बादल, लखनऊ समेत अन्य जिलों में हो रही आंधी-तूफ़ान और बरसात
नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा है की पहले बैच में 278 भारतीयों को देश वापस लाया जा रहा है। इसके लिए नेवी का जहाज INS सुमेधा सूडान पोर्ट से सऊदी अरब के जेद्दाह रवाना हो गया है। वहां से इन नागरिकों को एयरलिफ्ट किया जाएगा। एक लिखित घोषणा में RSF ने बताया कि लोगों को सूडान से निकालने और नागिरकों की आवाजाही के लिए लड़ाई को कुछ समय के लिए रोकने का फैसला लिया गया है। इस दौरान लोग अस्पतालों और जरूरत की जगहों पर जा सकते हैं।
watch latest news video:
https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/