रायपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहादत दिवस पर अमर शहीद गेंदसिंह को नमन किया है। इस सन्दर्भ में आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीद गेंदसिंह को सीएम साय ने याद करते हुए कहा कि, देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से काफी पहले ही सन् 1857 में गेंदसिंह जी ने शोषण और अंग्रेजों की गुलामी के विरूद्ध आवाज उठाई थी।
मातृभूमि रक्षा के लिए हो गए शहीद :
नेतृत्वकर्ता शहीद गेंदसिंह को बस्तर के आदिवासी भाई-बहनों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले को परलकोट के महल के सामने 20 जनवरी 1825 फांसी दी गई थी। गेंदसिंह अपने मातृभूमि और स्वाभिमान की रक्षा के लिए शहीद हो गए।
देशसेवा के लिए करता है प्रेरणा :
इसके उन्होंने कहा कि,मातृभूमि की मुक्ति के लिए परलकोट के मुक्ति आंदोलन के नायक गेंदसिंह का दिया गया अविस्मरणीय बलिदान हम सभी को अपना सर्वस्व देशसेवा के लिए न्यौछावर करने की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने परलकोट मुक्ति आंदोलन के नायक अमर शहीद गेंदसिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।
गेंदसिंह जी का मातृभूमि की रक्षा हेतु अविस्मरणीय बलिदान हम सभी को राष्ट्रसेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा देते रहेगा। pic.twitter.com/x3kjkHrJOi