रिपोर्टर - जितेंद्र सोनी
जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर रहे जहां वे पत्थलगांव विधानसभा के बागबहार में आयोजित फुटबॉल मैच के समापन अवसर पर शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बागबहार को कई सौगातें भी दी।
इन विषयों पर की चर्चा
कार्यक्रम के बाद सीएम साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वे हाल ही में बस्तर जाकर 2 दिन रुके और वहां के लोगों से मुलाकात की। इसके साथ ही सुरक्षा जवानों के साथ खाना भी खाया था। रात रुककर वहां की स्थितियों का जायजा लिया। सीएम साय ने इस दौरान धान खरीदी को लेकर कहा कि मोदी की गारंटी के मुताबिक सभी किसानों से 21 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। अपने दिल्ली प्रवास को लेकर भी सीएम ने चर्चा करते हुए कहा कि वे दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री से भी मिले थे जहां उन्होंने रायपुर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने और रायपुर से अम्बिकापुर के लिए उड़ान शुरू करने के लिए चर्चा किया गया है जो कि आने वाले समय पूरा होगा।
विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़