रायपुर। छत्तीसगढ़ महार/महरा समाज (को.शाखा) रायपुर द्वारा स्वजाति भाई, बहनों का जिला इकाई रायपुर के जिला पदाधिकारियों का 29 दिसंबर रविवार को निर्वाचन की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से 03 बजे तक हनुमान मंदिर, रानी सती चौक के पास राजा तालाब रायपुर में रखा गया है।
जिला पदाधिकारियों के निर्वाचन में छत्तीसगढ़ प्रदेश महार/महरा समाज के सभी जिलों के कर्मचारी, अधिकारीगण, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रांतीय पदाधिकारी, पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश सलाहकार ,महिला प्रकोष्ठ के प्रांतीय पदाधिकारी युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,समस्त जिलो के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारीगण जिला स्तरीय महिला पदाधिकारी,युवा प्रकोष्ठ,जिला सलाहकार, सभी जिलों के पूर्व जिला पदाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी, रायपुर जिला के समस्त स्वजातिय मतदाताओं से उपस्थिति देते हुए प्रदेश अध्यक्ष और संरक्षक एवं मार्गदर्शक एस.आर.सिंघारे ने निर्वाचन को सफल बनाने की अपील की है।
निर्वाचन प्रक्रिया के नियम व शर्तें
(1)- 18 या 18 वर्ष से अधिक उम्र के स्वजाती को ही मतदान का अधिकार होगा।
(2)- निर्वाचन स्थल में अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
(3)- आधार कार्ड रायपुर जिला का होना जरूरी है।
(4)- निर्वाचन पश्चात(03 बजे)तुरंत मतगणना व परिणाम घोषणा किया जाएगा।
(5)- नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 29-12-2024 को ही शाम 04 बजे किया जाएगा।
(6)- जिला राजनांदगांव, कांकेर, बालोद, धमधा, बस्तर, दंतेवाड़ा के जिला पदाधिकारी, मतदान अधिकारी रहेंगे।
(7)- किसी भी प्रकार से विवाद की स्थिति निर्मित होने पर प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारियों का निर्णय अंतिम होगा।