MP School Timing Changed: मध्यप्रदेश में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। चंबल संभाग के ग्वालियर और भिंड में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव करने के आदेश जारी किए गए है। जिला कलेक्टरों ने यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है।
भिंड कलेक्टर का आदेश जारी
भिंड कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर एक आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार कक्षा केजी से लेकर 12वीं तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला में सुबह की पाली में संचालित होने वाले शासकीय, अर्द्ध शासकीय, निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी. नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे के बांद संचालित किए जाएंगे। हालांकि परीक्षाओं का संचालन यथावत रहेगा।
ग्वालियर में भी बदला समय
भिंड के अलावा ग्वालियर कलेक्टर ने भी स्कूलों समय में बदलाव किया है। ग्वालियर में केजी/नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही 7 जनवरी से 31 जनवरी तक स्कूलों का सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। हालांकि परीक्षाओं का संचालन यथावत रहेगा।
प्रदेश के मौसम में बदलाव
आपको बता दें कि राजधानी सहित प्रदेशभर के मौसम में बदलाव जारी है। विशेषकर प्रदेश में पहाड़ों से सटे इलाकों में इन दिनों मौसम के अलग रंग दिख रहे हैं। इसका ताजा नमूना पचमढ़ी और मंडला से लेकर खजुराहो और ग्वालियर सहित दर्जनों इलाकों में दिख रहा है। मंडला में दिन का पारा 1.5 डिग्री बढ़कर 30.5 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे अधिक तापमान है, जबकि रात प्रदेश में सबसे ठंडी 4 डिग्री पर रही। यह पचमढ़ी से भी कम तापमान है। पचमढ़ी की रात 4.6 डिग्री पर दर्ज हुई। खजुराहो में दिन का पारा प्रदेश में सबसे कम 16 डिग्री रहा, जबकि सबसे गर्म रात नर्मदापुरम में 13.5 डिग्री रही। ऐसे ही अन्य आधा दर्जन पहाड़ी इलाकों में दिन और रात के तापमान में ऐसे बदलाव रहने से मौसम के अलग रंग दिखे हैं। यह क्रम 15 जनवरी तक जारी रहेगा।
बादलों के साथ बूंदाबांदी
बीते रविवार को भोपाल संभाग सहित रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़, नर्मदापुरम संभाग के कुछ हिस्सों में बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। भोपाल में दिन का पारा 1.5 डिग्री गिरकर 28.4 डिग्री रहा, जबकि रात का तापमान 2.4 डिग्री बढ़कर 9.6 डिग्री रहा। एक दर्जन के करीब जिलों में दिन के तापमान में औसतन 4 डिग्री तक की कमी आई है। सबसे अधिक दिन के पारे में गिरावट टीकमगढ़ में 6.3 डिग्री रही, जबकि सबसे कम दिन का पारा खजुराहो में रहा।