रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज चुनाव समिति ने (CCCI) के चुनाव को लेकर अहम बैठक की है। इस बैठक में समिति का कहना है कि पुराने संविधान के तहत चेंबर चुनाव 2025 संपन्न होगा। पूरे प्रदेश में चुनाव 10 चरणों में कराए जाएंगे, जिसमें से रायपुर सहित लगभग 26 जिलों में मतदान प्रक्रिया होगी। जिसके मुताबिक रायपुर जिले में 8 मंत्री पदों और 8 उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। जबकि बाकि जिलों में 1 मंत्री पद और 1 उपाध्यक्ष के लिए मतदान होगा। और प्रदेश अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और महामंत्री पदों के लिए टोटल 27,480 मतदाता वोट डालेंगे।
समिति ने लिया निर्णय :
इस संदर्भ में जानकारी देते निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचंद गोलछा ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन उद्योग और वाणिज्य विभाग की ओर से उप सचिव रेना जमील के किए गए हस्ताक्षरित आदेश के बाद ही समिति ने यह निर्णय लिया है। जिसमें वर्तमान चेंबर चुनाव 2025 को पुराने संविधान के अनुसार ही संपन्न किया जाएगा। वर्तमान प्रक्रिया के तहत कोषाध्यक्ष, महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के साथ 10 चरण में रायपुर सहित 26 जिलों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी जिसमें से रायपुर और भिलाई जिले में मतदान प्रक्रिया दो दिन संपन्न करवाई जाएगी।
इन जिलों में होगा मतदान :
रायपुर जिले के लिए 8 मंत्री,8 उपाध्यक्ष और निम्न जिलों सूरजपुर, सरगुजा, गौरेला–पेंड्रा–मारवाही, दंतेवाड़ा, धमतरी, मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर, रायगढ़, कांकेर, सारंगढ़–बिलाईगढ़, जशपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, बालोद, कबीरधाम, सक्ति, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा महासमुंद, जांजगीर–चांपा, बलोदाबाजार–भाटापारा और गरियाबंद जिलों में 1 उपाध्यक्ष व 1 मंत्री के पद हेतु मतदान होगा, और समस्त 27480 मतदाता प्रदेश के तीन पद अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष के लिए मतदान करेंगे।
नामांकन दाखिल करने की तिथि :
आपको बता दें इसके नामांकन नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की तिथि 17, 18 और 19 मार्च को 11:00 बजे से 2:00 बजे तक दिए जाएंगे और दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक जमा करने का समय रहेगा। वहीं 20 मार्च को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 तक निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि रहेगा, नाम निर्देशन पत्र शुल्क प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए 31,000, प्रदेश उपाध्यक्ष और मंत्री पद के प्रत्याशियों के लिए 15,000 सुनिश्चित किया गया है। जिससे चेंबर भवन में चुनाव की सभी प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।