CG Nikay Chunav Result: प्रदेश के 173 नगरीय निकायों हुए चुनाव के परिणाम अब आने शुरू हो गए है। सुबह 11 बजे तक आए रुझानों और परिणामों में बीजेपी शानदार वापसी करते हुए नजर आ रही है। रायपुर में मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे रिकॉर्ड जीत की ओर आगे बढ़ रही है।रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। डाक मतपत्र के बाद अब EVM के वोट गिने जाएंगे। बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे 32 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रही हैं। इसके अलावा कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी एजाज ढेबर और उनकी पत्नी अपने-अपने वार्ड में जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं।