Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का उत्पाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कल रविवार देर शाम नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच मुड़भेड़ हुई जिसके दौरान कोबरा 202 बटालियन के 2 जवान घायल हुए है। इनका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने 3 नक्सली के घायल होने का दवा किया है. यह मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल के जवानों को सुचना मिली थी कि नक्सलियों ने पुसनार और हिरोली के बीच IED प्लांट कर रखी हुई है। इधर DRG और कोबरा 202 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले। जिसके बाद रविवार की शाम करीब 8 बजे सर्चिंग पर निकले जवान वहां पहुंचे तो नक्सली घात लगाकर बैठे हुए थे और जवानों को देखत एही फायर शुरू कर दी वहीँ जवानों नक्सलियों की गोलियों का जवाब भी दिया इस आधेघंटे के गोलीबारी में 2 जवान घायल हुए तो वहीं 3 नक्सलियों के भी घायल होने की खबर है।
read more : पते की बात: CONGRESS के कर्नाटक में किए 5 वादों पर लगी मुहर, जानिए इन स्कीम पर कितना आयेगा खर्च