CG New CM: छत्तीसगढ़ में काफी सस्पेंस के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है, प्रदेश के अगले मुखिया विष्णुदेव साय होंगे, जो छत्तीसगढ़ के प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को सीएम नियुक्त कर दिया है और मंत्रिमंडल गठन के लिए आमंत्रित किया। 13 दिसंबर को सीएम विष्णुदेव साय साइंस कॉलेज मैदान में सीएम की शपथ लेंगे। इस दौरान शपथ कार्यक्रम में पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज भी शामिल होंगे।
राममंदिर पहुंचे सीएम साय:
CG New CM: इसके पहले आज सोमवार को नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाली शपथ ग्रहण समारोह के तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे। इसके लिए राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी तैयारियों में जुट गये हैं। उसके पूर्व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राम मंदिर पहुंचे, मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राम मंदिर दर्शन करने पहुंचे हैं. और प्रभु श्री राम के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना किए.
रायपुर सीएम विष्णुदेव साय का बयान:
राम मंदिर में प्रभु श्री राम का दर्शन करने के बाद नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने दायित्व सौंपा है, बड़ी चुनौती भरा है,आज भगवान राम के दरबार में आए थे आशीर्वाद लेने, 5 साल ठीक से निभा पाए, छत्तीसगढ़ में सभी वर्गों का सभी का विकास कर पाए, छत्तीसगढ़ पूरे देश में अलग आयाम बनाएं और छत्तीसगढ़ के ऊपर राम जी का आशीर्वाद रहे की कमाना किए भ्रष्टाचार के जितने आरोप है, सब पर जांच होगी ,दोषी होने पर उसे पर कार्यवाही की जाएगी