CBSE Recruitment 2025: केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नए साल में 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए 212 रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए है। यह भर्ती सुपरिटेंडेंट के 142 और जूनियर असिस्टेंट के 70 पदों पर निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 है। इस संबंध में सीबीएसई ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जिसके तहत इन पदों पर आवेदन 1 जनवरी 2025 से शुरू हो गए है।
कौन भर सकता है फॉर्म? (CBSE Vacancy 2025)
सुपरिटेंडेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैच्लर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उन्हें कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर में वर्किंग नॉलेज भी होना चाहिए। निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष है। जूनियर असिस्टेंट के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 27 वर्ष है। दोनों ही पदों के लिए इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 डब्ल्यू.पी. एम और हिंदी में 30 डब्ल्यू.पी.एम होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
सुपरिटेंडेंट पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगी। प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं मुख्य परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होगी। जूनियर असिस्टेंट पदों पर प्रारंभिक परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर चयन होगा।
इतनी होगी फीस (Fees)
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 800 शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एसटी/एससी/पीडबल्यूडी/ एक्स सर्विस/महिला उम्मीदवारों को फीस भुगतान से छूट प्रदान की गई है। उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए शुल्कका भुगतान कर सकते हैं। सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और भर्ती से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
आवेदन कैसे करें?
- सीबीएसई की इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाना होगा।
- यहां Main Website पर क्लिक करें। होमपेज पर सबसे ऊपर Online Application for Superintendent Junior Assistant Clink Here to Apply के लिंक पर जाएं।
- आपके सामने रजिस्ट्रेशन विंडो खुल जाएगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करे के बाद लॉगइन करें।
- एप्लिकेशन फॉर्म खुलने के बाद मांगी गई पूरी डिटेल्स भर दें।
- सही साइज में डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद एप्लिकेशन फीस सब्मिट कर दें।
- फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लें।