रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर आज CBI ने छापेमार कार्रवाई की, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है, जिसके चलते कांग्रेस पार्टी कल यानि गुरुवार को केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के विरोध में पुतला दहन करने वाले हैं. साथ ही भाजपा सरकार का पुतला दहन करेंगे, कांग्रेसी 27 मार्च को सभी जिलों में पुतला दहन करेंगे. जिसेक लिए PCC ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिया है.
क्या लिखा है कांग्रेस के आदेश में :
जारी आदेश में लिखा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा 26 मार्च को राजनीतिक दबाव में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव सहित पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं की निवास व कार्यालय में कार्रवाई के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 27 मार्च को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजन किया जाना है.
इन्हें अनिवार्य रूप से होना है शामिल :
इस पुतला दहन कार्यक्रम में स्थानीय प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायकों, आईसीसी एवं पीसीसी सदस्यों ,जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदाधिकारी, मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ विभाग के जिला ब्लॉक पदाधिकारी, सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों ,नगरीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों सहकारिता क्षेत्र के प्रति अधिकारियों वरिष्ठ कांग्रेस जनों को अनिवार्य रूप से शामिल होने का आदेश जारी किया गया है.