India Got Latent Controversy: कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियास गॉट लेटेंट (India Got Latent) विवादों में आ गया है। इस शो के नए एपिसोड में में यूट्यूबर रणबीर अल्लाहबादिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा नजर आये थे। शो में रणबीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स की इंटिमेट लाइफ को लेकर कमेंट किया था इसके बाद ही अब शो विवादों में आ गया है।
मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत
अब यूट्यूबर रणबीर अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा , कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आर्गेनाइजेशन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। इंडियाज गॉट लेटेंट में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर इनके खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। लेटर में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
सीएम देवेंद्र फडणवीस का सख्त रिएक्शन
इस विवाद पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने इस मामले पर कहा है कि मुझे इसके बारे में पता चला है। मैंने अभी तक देखा नहीं है। चीजें गलत तरिके से कही गई और प्रेजेंट की गई। सभी को बोलने की आजादी है लेकिन हमारी आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का अतिक्रमण करते हैं। हमारे समाज में हमने कुछ नियम बनाये हैं। अगर कोई भी उनका उल्लंघन करता है तो ये बिलकुल गलत है। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
कंटेंट की अश्लीलता पर उठे सवाल
आपको बता दें कि इंडियाज गॉट लेटेंट शो में रणबीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा था कि वो पूरी जिंदगी हर दिन अपने पैरेंट्स को इंटीमेट होते देखना या एक बार उन्हें ज्वाइन करना, दोनों में से क्या चुनोगे ? इसके साथ ही इंडियाज गॉट लेटेंट शो में कंटेस्टेंट जिस प्रकार की अश्लील भाषा और गाली गलौच का इस्तेमाल करते हैं और यह अब यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में अपलोडेड है जिससे समाज पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसको लेकर एक एडवोकेट ने शिकायत दर्ज कराई है और अब यह मामला महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के संज्ञान में भी आ गया है। अब देखना यह होगा की इस पर क्या कार्रवाई होती है।