CAR FIRE IN REWA : मध्य प्रदेश के रीवा में एक खौफनाक घटना में 2 लोगो की जान चले गयी हैं। दरअसल नेशनल हाईवे-30 स्थित बायपास के रास्ते रतहरा की ओर से जेपी मोड़ की ओर कार में सवार 2 लोग जा रहे थे। उनकी कार को ट्रांसफर लोडेड ट्रक ने पहले टक्कर मारी, फिर करीब 100 मीटर तक घसीटते चला गया। कार में CNG गैस किट लगी थी, जिसकी वजह से टक्कर के बाद उसने आग पकड़ ली।कार सवारों ने बचने के लिए बहुत संघर्ष किया।
READ MORE : भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे, अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया राजनीतिक षड़यंत्र
बचने की जद्दोजहद में एक सवार का हाथ तक टूट गया। दोनों ऑर्केस्ट्रा आर्टिस्ट थे। कार में लगी आग की चपेट में आकर ट्रक भी पूरी तरह जल गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भाग निकला। ये हादसा रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत जेपी ओवरब्रिज के पास रविवार रात करीब 2 बजे हुआ। कार में दोनों युवकों के कंकाल मिले हैं। दोनों की शिनाख्त हो गई है। सोमवार सुबह कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय मौके पर पहुंचे।
READ MORE : भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में पहला दिन, प्रथम चरण हुआ पूरा
एफएसएल टीम ने भी जांच की है। घटना की रात गाड़ियों के टकराने की आवाज आई। बाहर आकर देखा तो दोनों गाड़ियों में आग लग चुकी थी। ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर उतरकर भाग रहे थे। तुरंत 100 नंबर पर फोन लगाया। आधे घंटे में पुलिस आ गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने आकर आग बुझाई।
latest news Videos यहां देखें: