PM Modi Bhopal : राजधानी में 24 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। जीआईएस का आयोजन मानव संग्रहालय में किया जाना है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री रविवार रात को राजभवन में रुकेंगे और सोमवार को मानव संग्रहालय में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बिल्डिंगों पर सुरक्षा कर्मी तैनात
सुरक्षा व्यवस्था के चलते राजभवन और प्रधानमंत्री के रूट में आने वाले करीब डेढ़ हजार मकानों का वेरिफिकेशन करवाया गया है। वहीं हाइराईज बिल्डिंगों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। इन इमारतों पर स्नाइपर्स को भी तैनात किया जा रहा है। वे ऊंची इमारतों से दूरबीन के माध्यम से प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखेंगे। एंटी ड्रोन सिस्टम कार्यक्रम स्थल और उनके रूट पर लगाया जा रहा है। यह सिस्टम किसी भी तरह के फ्लाइंग आॅब्जेक्ट को मार गिराने में कारगर है।
25 IPS समेत 5500 जवान सुरक्षा तैनात
वीवीआईपी की पहली लेयर में एसपीजी कमांडो, दूसरी लेयर में आईपीएस और तीसरी लेयर में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम की निगरानी एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे। 25 आईपीएस और 5500 जवान पीएम कार्यक्रम की सुरक्षा में तैनात किए गए है।
थ्री लेयर की सुरक्षा, 100 तंबुओं की टेंट सिटी
राजधानी में दो दिन तक चलने वाली समिट को लेकर मेहमानों के ठहरने के लिए शहर की 50 होटलों में इंतजाम किए हैं। जिसमें प्रधानमंत्री के साथ करीब दो दर्जन देशों के राजनयिक आएंगे। इसके साथ ही दर्जन भर से अधिक देशों के उद्योगपति भी भोपाल आने वाले हैं। मेहमानों के ठहरने के लिए शहर की 50 होटलों में इंतजाम किए गए हैं। साथ ही 100 तंबुओं की टेंट अस्थाई सिटी भी बनाई गई है।
पांच थानाें की सीमाओं से गुजरेगा पीएम का काफिला
पीएम मोदी के काफिले का रूट 15 किमी का होगा। यह रूट नो फ्लाइंग जोन रहेगा। ड्रोन उड़ाना भी प्रतिबंधित है। उनका काफिला 5 थाना क्षेत्रों की सीमा से होता हुआ गुजरेगा। इनमें कोहेफिजा, गांधी नगर, तलैया, श्यामला हिल्स और अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र शामिल हैं। सबसे लंबा रूट कोहेफिजा थाना क्षेत्र का होगा।
की गई पीएम के काफिले की रिहर्सल
एसपीजी ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कमान संभाल ली है। 23 और 24 फरवरी को प्रधानमंत्री जिन कार्यक्रमों में शामिल होंगे, उन सभी कार्यक्रमों की मुख्य सुरक्षा एसपीजी ने हाथों में रहेगी। पूरी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था ब्लू बुक के प्रोटोकाल के अनुसार ही रहेगी। शुक्रवार को एसपीजी ने एयरपोर्ट से लेकर राजभवन, इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय तक के रोड पर रिहर्सल की। इस दौरान 15 मिनट के लिए रिहर्सल रूट का यातायात ब्रेक किया गया। यातायात रोकने कई जगह बेरीकेड्स भी लगाए गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एसपीजी की यह परफेक्ट रिहर्सल थी।
लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
समिट के दौरान कार्यक्रम स्थल और आसपास 500 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। जिससे पुलिस हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखेगी। आसपास के जिलों होशंगाबाद, राजगढ़, सीहोर, विदिशा और रायसेन में पुलिस ने होटलों और लॉजों में चेकिंग अभियान चलाया है।
12 बम स्क्वायड टीम रहेगी तैनात
सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। होमगार्ड, एसएएफ की 5 कंपनी, एटीएस, एसटीएफ और हॉक फोर्स की टुकड़ियां सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगी, इसके अलावा 12 बम स्क्वायड की टीम को तैनात कर दिया है, जो वीवीआईपी के रुकने और कार्यक्रम स्थल की चेकिंग कर रही है। थाना पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में शामिल है।
समिट में कार्ड से मिलेगी एंट्री
समिट में आने वाले लोगों के लिए 15 कलर के प्रवेश कार्ड से अतिथियों, आयोजकों, मीडिया और विशिष्ट अतिथियों को प्रवेश मिलेगा। विशिष्ट अतिथियों को सुनहरे रंग के प्रवेश कार्ड से प्रवेश मिलेगा। साथ ही निवेशकों और वीवीआईपी के लिए विभिन्न प्रकार के वाहन पास जारी किए जाएंगे।