बालोद : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को भाजपा ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए दल्लीराजहरा से अर्जुन्दा और डौंडीलोहारा में लड़ रहे 4 भाजपाई और 19 पार्षद पद के लिए लड़ रहे भाजपाई पार्टी से 6 साल के लिए निष्काशित हुए हैं।