BY ELECTION RESULTS 2022: 6 राज्यों के 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवम्बर को हुए उपचुनाव का आज मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी, इस उपचुनाव में बिहार के 2 और Uttar Pradesh, Odisha, Maharashtra, Telangana और Haryana की एक एक सीट पर यह चुनाव किया गया था. जिसका आज रिजल्ट जारी हुआ. जिसमें भाजपा ने 4 सीटों पर कब्ज़ा बनाया, बिहार से ही गोपालगंज सीट,हरियाणा के आदमपुर सीट,उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ सीट और ओडिशा के धामनगर की सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. वहीं बात करें अन्य 3 सीटों की तो बिहार के मोकामा सीट पर RJD ने, तेलंगाना के मुनुगोड़े सीट पर TRS ने, और महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव की पार्टी ने बाज़ी मारी है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र, 11 वादे किए
जानें कहा कहा किनको जीत हासिल हुई:
बिहार के मोकामा सीट पर RJD से नीलम देवी, बिहार से ही गोपालगंज सीट पर BJP से कुसुम देवी, हरियाणा के आदमपुर सीट पर बीजेपी से भव्य बिश्नोई , उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी से अमन गिरी, तेलंगाना के मुनुगोड़े सीट पर टीआरएस से प्रभाकर रेड्डी, महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव की पार्टी से ऋतुजा लटके, और ओडिशा के धामनगर की सीट पर बीजेपी से सूर्यवंशी सूरज की जीत हुई है.
यह भी पढ़ें: वित्तमंत्री NIRMALA SITHARAMAN ने JAMMU KASHMIR को राज्य का दर्जा देने के दिए संकेत