भोपाल :13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने जहां तैयारी पूरी कर ली है, तो वही दूसरी तरफ अन्य राज्यों में भी महाकुंभ मेले को लेकर सरकार ने श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए बस, रेल और हवाई जहाज चलाने का फैसला लिया है। ताकि भक्त आसानी से मेले में पहुंच सके। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश शासन ने भी लखनऊ और प्रयागराज तक भोपाल से सीधी बस चलाने का फैसला लिया है। हालांकि बस सुविधा फ़िलहाल इंदौर से ही शुरू की गई है।
महाकुंभ के लिए एमपी से चलेंगी बसें
एमपी से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इंदौर के बाद अब भोपाल से भी बसें शुरू की जाएगी। जिसकी डायरेक्ट कनेक्टिविटी लखनऊ और प्रयागराज तक रहेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए शहर के प्राइवेट बस ऑपरेटरों को नेशनल परमिट जारी कर दी गई है। यह बसें ISBT और नादरा बस स्टैंड से श्रद्धालुओं को मिलेगी। जिसके जरिए लोग भोपाल से प्रयागराज और लखनऊ तक का सफर आसाना से तय करेंगे। फ्लेक्सी फेयर के आधार पर बस की बुकिंग या फुटकर टिकट बिक्री कर इस रूट पर यात्रियों को ऑपरेटर्स यात्रा करवा सकेंगे।
सात हफ्तों तक चलेगा मेला
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी हो रही है। इसका समापन 26 फरवरी को होगा। महाकुंभ मेला पवित्र तीर्थयात्रा है, जो 12 वर्षों में एक बार प्रयागराज संगम पर एकत्र होकर लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान करते हैं. इस साल भी महाकुंभ मेला में लाखों की संख्या में भक्त त्रिवेणी संगम पर स्नान करेंगे। सात हफ्तों तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान लगभग 25 लाख गाड़ियों के शहर में आने की संभावना है. लोगों को बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था देने के लिए प्रशासन ने कई खास इंतजाम किए हैं. इनमें FASTag बेस्ड पार्किंग और डिजिटल पेमेंट जैसी सुविधाओं के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी शामिल है।